01. अवसंरचना एवं औद्योगिक निवेश नीति 2012 – मेगा परियोजना

  • मेगा परियोजनाओं से आशय 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक पूंजी निवेश वाली औद्योगिक इकाइयों से है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में एंकर इकाइयों के रूप में कार्य करती हैं, बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराती हैं तथा अपने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देती हैं।
  • उक्त योजना के अंतर्गत 16 परियोजनाओं को स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित/वास्तविक निवेश लगभग 13,983.12 करोड़ रुपये है।
  • उक्त योजनान्तर्गत अब तक 09 परियोजनाएं क्रियान्वित की जा चुकी हैं, जिनके माध्यम से लगभग 6,121.71 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश हुआ है।
  • उक्त योजना के अंतर्गत 08 पात्र इकाइयों को लगभग 2,290 करोड़ रुपये वितरित/स्वीकृत किये गये हैं।
अवसंरचना एवं औद्योगिक निवेश नीति 2012 के तहत मेगा परियोजनाएं
उत्तर प्रदेश में मेगा परियोजनाओं की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए पीआईसीयूपी को शासनादेश संख्या 910/77-6-14-05(M)/2013 दिनांक 04-जुलाई 2014 के तहत नोडल एजेंसी नामित किया गया है।
क्रम संख्या शासनादेश डाउनलोड करें
1. 3 मार्च 2014 का शासनादेश डाउनलोड करें डाउनलोड करें
2. 3 मार्च 2014 का शासनादेश (संशोधित) डाउनलोड करें डाउनलोड करें

02. औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017

  • उक्त योजना के अंतर्गत अब तक 36 वृहद श्रेणी परियोजनाओं के लिए एलओसी जारी/स्वीकृत की जा चुकी है, जिनमें लगभग 2,001.60 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा 7,076 नौकरियां सृजित होंगी।
  • उक्त योजना के अंतर्गत अब तक 40 मेगा/मेगा प्लस/सुपर मेगा परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जा चुके हैं, जिनमें लगभग 17,113.79 करोड़ रुपये का कुल निवेश प्रस्तावित है तथा 19,750 नौकरियां सृजित होंगी।
  • मेगा योजना के अंतर्गत 4 पात्र इकाइयों को लगभग 304 करोड़ रुपये वितरित/स्वीकृत किये गये हैं। डाउनलोड करें नियम डाउनलोड करें
डाउनलोड करें नियम डाउनलोड करें

03. राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के लिए त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 (कोविड-2020 नीति)

  • 07 मेगा परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया गया।
  • लगभग 2,512.51 करोड़ रुपये का कुल पूंजी निवेश प्रस्तावित है तथा 2,612 नौकरियां सृजित होंगी।
  • इस नीति के अन्तर्गत 02 पात्र इकाईयों को लगभग रू0 22.24 करोड़ वितरित/स्वीकृत किये गये हैं।
डाउनलोड करें

04. पीआईसीयूपी-2020 की ओटीएस नीति

डाउनलोड करें